कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पार्टी मुख्यालय में रिटायर्ड सैन्यकर्मियों से मिले. इस मुलाकात में राफेल सौदे से लेकर वन रैंक वन पेंशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सैन्यकर्मियों के साथ मुलाकात में राफेल सौदे में 'गड़बड़ी' और ओआरओपी में सैनिकों के साथ 'धोखे' की बात उठाई गई. वहीं भोपाल में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
At a meeting with the retired defence personnel, the Congress president said that if his party is voted to power in the 2019 parliamentary election, it will fulfil their demands, including OROP