लालू प्रसाद यादव आज एम्स से डिस्चार्ज होकर शाम चार बजे रांची लौट रहे हैं, लेकिन उनकी चिट्ठी से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. लालू ने आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें एम्स से वापस रांची जेल भेजा जा रहा है. एम्स के निदेशक को चिट्ठी भेजकर लालू ने कहा है कि मेरी तबीयत अभी भी ठीक नहीं हुई है. मैं हृदयरोग, किडनी इंफ्केशन, सुगर जैसी कई बीमारियों से ग्रस्त हूं. मेरे कमर में दर्द है और बार-बार चक्कर आता है. किसी राजनीतिक दबाव में मुझे एम्स से हटाने का फैसला लिया गया है. जब तक मैं पूरी तरह ठीक ना हो जाऊं मुझे एम्स में रखा जाए क्योंकि रांची में किडनी की बीमारी का समुचित इलाज नहीं है.