राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अग्रिम जमानत मिल गई है. राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Rahul Gandhi has pleaded not guilty in the RSS defamation case before a Mumbai court on Thursday. The court granted him interim bail on the surety amount of Rs 15,000. An RSS worker has filed a case against Rahul Gandhi on his alleged comment linking Gauri Lankesh killing with the BJP-RSS ideology. Watch the video for more details.