कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में शुक्रवार को हंगामा हो गया. झारखंड की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान बलात्कार की राजधानी बन गया है. शुक्रवार को इसी पर हंगामा हुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की. राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया की तुलना रेप इन इंडिया से की थी.
Rape in India comment of Rahul Gandhi attacking the government at an election rally in Jharkhand exploded in parliament today as the ruling BJP, including top ministers like Smriti Irani, tore into the Congress leader. The Lok Sabha adjourned repeatedly amid unrelenting protests and cries of shame from the government benches.