मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और 29 नेताओं को गुरुवार को नीमच सीमा पर गिरफ्तार किए जाने के बाद रिहा कर दिया गया है. राहुल गांधी ने मंदसौर जाने के लिए पुलिस को चकमा देने की हरसंभव कोशिश की. उन्होंने मोटर साइकिल से भी मंदसौर जाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए.