यूपी के खलीलाबाद के एक गांव में चल रही अवैध डीजल फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में सफेद कैरोसिन और सामान्य कैरोसिन के अलावा थिनर बरामद किए गए. साथ ही वो उपकरण भी मिले जिनकी मदद से काला धंधा करने वाले बदमाश नकली डीजल बनाते थे.