समंदर उफान पर है, बारिश से त्राहि-त्राहि जैसे हालात बन गये हैं. गुजरात में शहरों का मंजर पूरी तरह बदल गया है. जामनगर में पानी में फंस गये लोग. पानी का प्रचंड बहाने को बेताब है. पानी में गाड़ियां डूब गयी हैं. जामनगर पानी-पानी हो गया है. इस बीच नदी में फंसे 2 लोगों को एनडीआरएफ ने बचा लिया. गुजरात के बांध मूसलाधार बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो गये हैं. वेणे डैम को बचाने के लिए पानी छोड़ा जा रहा है. इस बांध के 15 दरवाजे खोल दिए गए हैं. जिससे गांवों में पानी भरने लगा है. गुजरात में बारिश का अलर्ट 48 घंटे का है. देखें ये वीडियो.