पहाड़ों की बर्फबारी का असर अब मैदान तक भी पहुंच गया है. जैसे ही लगा कि अब ठंड अलविदा कहने वाली है तो वैसे ही कड़ाके की सर्दी ने अपने होने का अहसास करा दिया. दिल्ली में तो ठंड ने यू टर्न ले लिया है. राजस्थान, पंजाब भी बारिश से धुल गए हैं. पहाड़ों पर बेकाबू बर्फ ने हाल बेहाल कर दिया है. वहीं जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में बर्फबारी का ही असर दिल्ली में दिख रहा है. कश्मीर घाटी में आज भी बर्फबारी का अलर्ट है.
North India's weather has been changed after heavy rain and snowfall. Jammu and Kashmir also received fresh snowfall on Tuesday. India Meteorological Department predicted heavy rainfall and snowfall would occur over Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand in comming two days.