मंगलवार को बीजेपी ने राजस्थान में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया जिसमें जनता से कई वादे किए गए हैं. युवाओं को 5 हजार का बेरोजगारी भत्ता, सभी जिलों को एंबुलेंस सेवा से जोड़ने, सभी जिलों में योग केंद्र बनाने, 4 लेन का राजस्थान माला हाईवे बनाने, हर साल 30 हजार नौकरियां देने और आगामी 5 साल में 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. अरब सागर से पानी लाने और सभी जिलों में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने का भी संकल्प पत्र में वादा किया गया है.
BJP on Tuesday released its manifesto or Gaurav Sankalp 2018 for the Rajasthan assembly polls that will take place on December 7, saying that the party met 95 per cent of the promises it had made in 2013. Raje highlighted several points of the 2018 manifesto. She promised that while 50 lakh jobs would be created in private sector in the next five years in Rajasthan, every year 30,000 jobs will be given in the government sector.