राजस्थान के भरतपुर में गहलोत सरकार पुलिस का क्रूर चेहरा दिखाई दिया है. एक थानेदार ने बीच सड़क पर एक बुजुर्ग को इतनी जोर से थरप्पड़ मारा कि बुजुर्ग वहीं पर गिर गया. पास ही एक और पुलिसवाला था लेकिन उसने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की. थानेदार की ज्यादती की यह पूरी घटना सड़क किनारे स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो देखें.
A policeman slapped an elderly man. This whole incident caught on CCTV Camera, installed outside a roadside shop. He abused and slapped the elderly man without any provocation. Watch the video.