क्या अशोक गहलोत अपने डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ सत्ता के संघर्ष में जीत गए हैं? क्या गहलोत ने अपनी प्रबंध कौशल की बदौलत एक बार फिर सचिन पायलट को मात दे दी? अब से कुछ देर पहले जयपुर में सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने विधायकों का शक्ति प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि अशोक गहलोत के साथ 102 विधायक बैठक में मौजूद हैं. इस बीच खबर है कि संकट को खत्म करने प्रियंका गांधी वाड्रा सामने आई हैं. वो अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों से बातचीत कर रही हैं. बताया जाता है कि सचिन पायलट अपने चार विधायकों को मंत्री बनाना चाहते हैं. देखें वीडियो.
Congress leader Priyanka Gandhi is talking to Chief Minister Ashok Gehlot and Deputy Chief Minister Sachin Pilot in the wake of the political crisis in Rajasthan. Congress government in Rajasthan appears to be in deep crisis as Sachin Pilot, who is currently camping in Delhi has claimed Chief Minister Ashok Gehlot camp is in minority. Watch this video for more details.