राजस्थान के झुंझुनू में एक सरपंच की सरेआम जबरदस्त पिटाई हो गई. एक महिला ने सरपंच को सबसे सामने चप्पलों से पीटा. बीच बाजार झुंझुनू के बेरला गांव के सरपंच वीर सिंह पर महिला ने आरोप लगाया कि उसने उसे बहला फुसला कर गाडी में बैठाया और फिर छेडछाड शुरू कर दी. इसी गुस्से में महिला ने सरपंच की जमकर धुनाई कर दी