राजस्थान में कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हालात ऐसे हैं कि कोटा और झालावाड़ समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कहीं कहीं तो दो मंजिला मकान भी पानी डूब गए हैं. जगह जगह पर लोग फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं. करीब 4500 लोगों को आर्मी-एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर चुकी हैं. आजतक संवाददाता वेद अंकुर की कोटा से ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.