राजस्थान के पाली में भारी बारिश के बाद हाजीवास नदी अचानक उफान पर आ गई. नदी सड़क के ऊपर से बहने लगी. खौफनाक लहरों के बीच एक बाइक सवार ने सड़क पार करने की कोशिश की. लेकिन लहरें बाइक समेत उसे बहा ले गईं. जब नदी में पानी कम हुआ तो स्थानीय युवकों ने मदद की और उसे बाहर निकाला. पाली में बीते दिन से तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई जगह पेड़ भी टूटे हैं और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. देखें वीडियो.