राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद राजस्थान सरकार गिराने की डील कर रहा था. हमारे विधायकों को पैसे के लालच दिए जा रहे हैं. लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है.
In an apparent dig at rebel Congress MLAs, including Sachin Pilot, CM Ashok Gehlot said, Speaking good English, giving good bytes and being handsome is not everything. What is inside your heart for the country, your ideology, policies, and commitment, everything is considered.