कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच अनबन काफी बढ़ गई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अबतक शांति से पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को देख रही थी. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम माथुर का कहना है कि अगर सचिन पायलट भाजपा में आना चाहते हैं, तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. ओम माथुर ने कहा कि अगर कोई भी बीजेपी में आकर हमारी विचारधारा स्वीकार करता है, तो हम लोग हमेशा उसका स्वागत करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी इसलिए बनी है, क्योंकि इसमें लोग शामिल हुए और बीजेपी की विचारधारा से जुड़े. देखिए वीडियो.
As Congress plans disciplinary action against Sachin Pilot and MLAs in his camp, Rajasthan BJP leader Om Mathur has said he is welcome in the Bharatiya Janata Party. This comes as the first public invitation to Sachin Pilot amid the ongoing crisis in the Rajasthan government. The BJP leader also said that if Ashok Gehlot is claiming that he has the support of MLAs, he should go through the floor test and prove majority in the Rajasthan assembly. Watch video.