सचिन पायलट को मनाने की कोशिश जारी है. कल कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने सचिन को फोन मिलाया. राहुल, प्रियंका ने भी मनाने की कोशिश की. लेकिन अब तक पायलट झुके नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में शामिल होने से भी वो इंकार कर चुके हैं. बैठक के ठीक पहले पायलट खेमे के विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट किया- कांग्रेस में निष्ठा मतलब अशोक गहलोत की गुलामी है. जो हमें मजूर नहीं. अब देखना ये है कि आगे क्या होगा? क्या गहलोत सरकार बचेगी. गहलोत भी अपने विधायकों को बचाने में लगे हैं. गहलोत समर्थक विधायकों को रिजार्ट में रखा गया है. देखिए वीडियो.