दिल्ली से गई कांग्रेस के तीन नेताओं की टीम ने रात के ढाई बजे ऐलान किया कि सुबह दस बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में जो विधायक नहीं आएंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा. इस बैठक से ये साफ हो जाएगा कि सरकार के साथ कितने विधायक हैं. अगर सचिन पायलट और उनके समर्थक सुबह होने वाली बैठक में नहीं आते हैं तो पार्टी उनपर एक्शन ले सकती है. इसमें सभी को पार्टी से निकाला जा सकता है. देखिए वीडियो.
Congress in Rajasthan has issued a whip to the party MLAs for the legislature party meeting scheduled on Monday morning. In a press conference held at around 2 AM on Monday, Congress leaders Ajay Maken, Randeep Singh Surjewala and Avinash Pande said strict disciplinary action will be taken against those MLAs who do not turn up for the legislature meeting. Watch video.