राजस्थान में उठे सियासी बवाल को लेकर सवाल ये भी उठ रहे हैं कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में बगावत की वजह क्या है. क्या जब-जब गांधी परिवार सत्ता से बाहर रहता है तब-तब बागी सिर उठाते हैं. ये समझना जरूरी है. सियासी लेंस को जूम करेंगे तो आप ये भी पाएंगे कि गांधी परिवार को धोखा देने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके सबसे करीबी लोग ही रहे हैं. ये राजीव गांधी के साथ भी हुआ और कमोबेश यही राहुल गांधी के साथ भी हो रहा है. देखें वीडियो.