राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है. जहां गहलोत सरकार के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. सचिन पायलट के बगावती सुर तेज हो चुके हैं और राजस्थान अब मध्य प्रदेश की राह पर चलता नजर आ रहा है. युवा और अनुभव के जिस बिगड़े तालमेल ने मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को सत्ता से बाहर कर कमल खिलाया था, राजस्थान भी अब उसी ट्रैक पर जाता दिख रहा है. सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के मतभेद के बीच कांग्रेस में सियासी संकट खड़ा हो गया है. इसी बीच राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह ने बड़ा दावा किया. देखिए वीडियो.