राजस्थान में जारी सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि 25 विधायक उनके साथ हैं. सचिन पायलट ने साफ कहा कि वो जयपुर में बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. सचिन पायलट का ये बयान तब आया है जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने उनसे आखिरी बार सुलह की अपील की है. देखें कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी और बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज की चर्चा.