बगावती तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट अब कांग्रेस में वापस आ गए हैं. कांग्रेस में वापसी के बाद सचिन पायलट ने मंगलवार को आजतक से बात की. सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली में आकर हमारे साथियों ने मुद्दों को उठाया था, पार्टी ने हमारी बात को सुना है. अब पार्टी की ओर से क्या पद और जिम्मेदारी दी जाएगी, वो पार्टी पर निर्भर है. पार्टी ने सभी मुद्दों का हल निकालने की बात कही है.आजतक से खास बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मैंने डिप्टी सीएम के रूप में काम किया, राजनीति को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा. मुख्यमंत्री जी मेरे से बड़े हैं और उनके प्रति सम्मान है, लेकिन अगर वादों के मुताबिक काम नहीं हुआ तो उसकी बात उठाना जरूरी थी. देखें और क्या बोले पायलट.
Sachin Pilot in an exclusive interaction with the AajTak said that I have always been part of Congress, it is not a comeback. It was important for us to raise the concerns we had with the style of governance in Rajasthan.Watch what Sachin Pilot said about Nikkama jibe by Ashok Gehlot.