राजस्थान के बांसवाड़ा से...जहां बाढ़ में एसडीएम बह गए. हादसा कुशलगढ़ में हुआ ..जब नाला पार करते वक्त जीप बह गई .. इस हादसे में दो अधिकारियों की मौत हो गई ...दोनों का शव बरामद कर लिया गया. ड्राइवर जिंदा बचा लिया गया ...लेकिन एसडीएम आर डी मीणा का कोई पता नहीं चला. एसडीएम की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.