केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए जवानों की शहादत पर राजनीति किए जाने के आरोपों पर कहा कि यह बहुत ही बेबुनियाद आरोप हैं और जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. कांग्रेस का आरोप है कि पुलवामा हमले के दौरान PM मोदी नाश्ता कर रहे थे. इसे भी राजनाथ सिंह ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं हो सकता और हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने लोगों से बातचीत करना शुरू कर दिया था.
Home Minister Rajnath Singh denied all the accusations raised by the Congress party. He said that, politics should not be done over the martyrdom of the martyrs. He also said that, no one could be as sensitive as PM Modi, as soon as he got the news about the terror attack, he had started talking to others. Home Ministe was Talking in Aajtak.