LOC पर भारतीय जवानों का जोश हाई है. दरअसल LAC के बाद आज रक्षामंत्री LOC पर गए, यानि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर. यहां उन्होंने सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया और जवानों में जोश भर दिया.पाकिस्तान को संदेश ये कि मन मसोड़ कर बैठो, भारत की ताकत के आगे तुम्हारी एक नहीं चलने वाली. देखें कैसा रहा राजनाथ सिंह का LoC दौरा.