चीन की सेना लद्दाख से पीछे जरूर हट गई है लेकिन भारतीय सेना ने अपनी मौजूदगी की धमक शुक्रवार सुबह दर्ज करा दी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लेह के स्टकना में पहुंचे. रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज ने शानदार प्रदर्शन किया. जिस जगह सेना के बहादुर जवान अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं वहां चीन के जवानों की तैनाती करीब 2 किलोमीटर है. इस वाडियो में देखें कैसे हवाई अटैक करते हैं पैराट्रूपर्स.
Defence Minister Rajnath Singh, Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat and Indian Army Chief General Manoj Mukund Naravane arrived at Stakna monastery in Leh on July 17. They witnessed para dropping skills of the troops of Indian Armed Forces. In this video, understand how paratroopers operate. Watch the video.