सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर एक बार फिर सुनवाई जारी है. रोजाना सुनवाई का आज 30वां दिन है और मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील राजीव धवन ने मंगलवार को अदालत में दलीलें पेश कीं. अभी तक हिंदू पक्ष की ओर से निर्मोही अखाड़ा, हिंदू महासभा के वकील पक्ष रख चुके हैं. मंगलवार को राजीव धवन की ओर से दलीलें पूरी हुईं और बाद में जफरयाब जिलानी ने अपना पक्ष रखा.