सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा कि अगर संभव हो सके तो मामले को मध्यस्थता से ही सुलझाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सिर्फ जमीन का मसला नहीं है, बल्कि भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है. मस्जिद पक्ष मध्यस्थता की बात मानने के लिए तैयार है, हालांकि हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया है.
The Supreme Court on Wednesday heard the Ramjanmbhoomi- Babari Masjid dispute. During the hearing, the Supreme Court has indicated its desire for attempting mediation, under the supervision of the Supreme Court, to resolve the land dispute between the warring claimants. The Supreme Court also said that, this is not just the matter of land, this is the matter emotions too. Watch Video.