राममंदिर की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच फिर से मध्यस्थता का राग अलापा जा रहा है. मुस्लिम पक्ष और निर्वाणी अखाड़ा ने मध्यस्थता की मांग करते हुए पैनल के अध्यक्ष रहे जस्टिस कलीफुल्ला को खत लिखा है. ये पैनल पहले ही भंग किया जा चुका है. हालांकि खबर आने के फौरन बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम पक्ष के खत को निजी बताकर पल्ला झाड़ लिया है.
Two main parties from Muslim and Hindu sides have written to the Supreme Court mediation panel for resumption of negotiations for a settlement to more than century-odd dispute ownership of the 2.77 acres Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land in Ayodhya.