अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई ट्रस्ट की आज पहली बैठक होने जा रही है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय भी शामिल होंगे. ट्रस्ट की पहली बैठक रामलला के वकील रहे परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर होगी. बैठक के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख पर सदस्यों के बीच मंथन होगा. मंदिर निर्माण का क्या तरीका होगा, इस पर भी ट्रस्ट के सदस्य आपस में विचार करेंगे. इसके साथ ही 2 नए सदस्यों का चुनाव होगा और मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने के तरीके पर भी चर्चा होगी. बैठक में जिन दो सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है. उसमें रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय शामिल हैं.
The first meeting of the Ram temple trust will be held on Wednesday. The date for the beginning of the Ram temple construction is expected to be finalised during the meeting and two prominent people, who shall be practising Hindus, are also likely to be nominated by the board of trustees with a majority resolution. A member of Shri Ram Janmabhoomi Teertha Kshetra a trust formed by the Union government for building the temple in Ayodhya Swami Vasudevanand Saraswati last week said that they will also discuss the inclusion of Ram Mandir Nyas chief Mahant Nritya Gopal Das in the trust.