बस कुछ दिनों की और बात है जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद यहां पर मंदिर का निर्माण तेज गति से शुरू किया जाएगा.भूमिपूजन से पहले पीएम मोदी एक शिखर और 5 मंडप वाले 3 मंजिला मंदिर के मॉडल को उसी दिन राम जन्मभूमि परिसर में देखेंगे और उसी वक्त यह मॉडल आम लोगों के लिए रखा जाएगा. भूमिपूजन में 200 मेहमानों को बुलाए जाने की खबरे है. इन 200 मेहमानों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंप दी गई है.