अयोध्या राम मंदिर को लेकर दिल्ली से अयोध्या तक सरगर्मी बढ़ गई है. आज से सबसे बड़ी अदालत में आखिरी दौर की बहस शुरू हुई. मुस्लिम पक्ष के वकील धवन ने कहा कि गुंबद के नीचे राम के जन्म और फूल चढाने के दावे सिद्ध नहीं होते हैं. अभी 17 अक्टूबर को सुनवाई की आखिरी दलील दी जाएगी. उधर अयोध्या में वीएचपी ने कमिश्नर से मांग की है कि उसे परिसर में दीप जलाने दिया जाए तो मुसलिम पक्ष नमाज की बात कर रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.
Ayodhya case has entered the final week of its hearing in the Supreme Court. Final arguments for hearing on 17 October will be given in the court. The VHP have requested to the commissioner for lighting deeps in the premises of Ram Janmabhoomi while Muslim side have requested for the Namaz. Watch video.