‘आजतक’ के फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में हिस्सा लेते हुए पासवान ने दावा किया कि 2019 में भी नरेंद मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान का मानना है कि आजादी के बाद से अब तक देश में जितने भी काम हुए, उन सबकी तुलना की जाए तो प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का काम सब पर भारी रहेगा.