‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के रामविलास पासवान ने सीधे जवाब दिए. देश में दलितों में गुस्सा है, इस सवाल के जवाब में पासवान ने कहा, “दलित का गुस्सा स्वाभाविक है, जो रामविलास पासवान का जनरेशन था और जो चिराग पासवान का जनरेशन है, दोनों में बुनियादी फर्क है. हमारे जनरेशन के लोग थे जिन्होंने जुल्म को सह लिया, गाली को सुन लिया लेकिन जो नई जनरेशन के लोग हैं वो इज्जत और सम्मान की जिंदगी जीना चाहते हैं. वो टूट सकते हैं लेकिन झुकने को तैयार नहीं हैं. आजादी के बाद से जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, बाबा साहब अंबेडकर का विचार मुखर रूप से सामने आ रहा है. और बाबा साहेब अंबेडकर के लिए जितना नरेंद्र मोदी जी ने किया है उतना मुझे नहीं लगता है कि शायद किसी सरकार ने किया हो.”