समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फिलहाल अखिलेश खेमे में शामिल राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का कहना है कि पार्टी के 90 फीसदी जनप्रतिनिधि आज की तारीख में अखिलेश यादव के साथ हैं. उनका कह मानें तो जनप्रतिनिधियों ने एफेडेविट के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धताएं जग जाहिर की हैं. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में ऐसा कहा है.