रामजस कॉलेज विवाद पर पहली बार गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस विवाद पर पूरी तरह से नजर बना रखी है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस मुद्दे पर वो कई बार बात कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। हिंसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की कथित भूमिका का खुलकर विरोध करने वाली करगिल शहीद कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोमवार को कहा कि किसी भी छात्र संगठन को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.