जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर तोड़फोड़ और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट के बाद जहां पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है, वहीं फिर से रानी पदमिनी की कहानी भी सुर्खियों में आ गई है. पदमिनी को लेकर इतिहासकारों के भी अलग-अलग मत हैं.
वरिष्ठ इतिहासकार इरफान हबीब ने दावा किया है कि जिस पद्मावती के अपमान को मुद्दा बनाकर करणी सेना और दूसरे संगठन हंगामा मचा रहे हैं, वैसा कोई कैरेक्टर असलियत में था ही नहीं, क्योंकि पद्मावती पूरी तरह से एक काल्पनिक चरित्र है.