अब से कुछ रोज़ पहले ही शिमला से लेकर करीब-करीब पूरा हिमाचल प्रदेश एक स्कूली बच्ची के साथ हुए रेप और मर्डर की वारदात पर सुलग उठा था. लेकिन अभी उस वाकये की आंच ठीक से शांत भी नहीं हुई थी कि एक और स्कूली बच्ची से हुई रेप की वारदात ने चंबा को झुलसा दिया है. इस बार इल्ज़ाम बच्ची के ही स्कूल टीचर पर है और इस वारदात को लेकर अक्सर शांत रहनेवाला चंबा शहर गुस्से की आग जल रहा है.