'आज तक' ने शुक्रवार को एक वायरल वीडियो दिखाया था. जिसमें एक कथित पत्थरबाज को सुरक्षाबजों की गाड़ी में बंधा दिखाया गया था. अब आज तक ने उस कथित पत्थरबाज को खोज निकाला है. जिसके वीडियो ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. सुनिए उसी की जुबानी...जीम में बांधकर घुमाने की पूरी कहानी.