खालिस्तान समर्थकों की 12 अगस्त को लंदन में होने वाली रैली पर रोक लगाने की भारत सरकार की मांग को ब्रिटेन ने खारिज कर दिया है. अलग खालिस्तान की मांग को लेकर लंदन में 2020 में रेफरेंडम होना है. रैली का आयोजन सिख फॉर जस्टिस कर रहा है.