प्रधानंमत्री के बयान के बाद रिजिजू के फेसबुक पोस्ट ने हंगामे को और तूल दे दिया. कांग्रेस ने रिजिजू के खिलाफ राज्यसभा विशेशाधिकार हनन का नोटिस दिया है. अपने पोस्ट में रिजिजू ने रेमुखा की हंसी की तुलना सूर्पनखा से की.