वैज्ञानिकों ने जीका और ईबोला वायरस के लिए ऐसे मास्क बनाए थे, जो इन वायरस के छूते ही सिग्नल कर देता था. अब वैज्ञानिक कोरोना वायरस की पहचान के लिए ऐसा मास्क बना रहे हैं जो वायरस के संपर्क में आते ही रंग बदलेगा. ज्यादा जानकारी दे रही हैं श्वेता झा.