मोदी सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है. खाने-पीने की चीजें महंगी होने से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो गयी जबकि नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी थी. खाद्य महंगाई दर में भी दिसंबर में इजाफा हुआ है. दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 14.12 फीसदी हो गयी है जबकि नवंबर में खाद्य महंगाई दर 10.01 फीसदी थी. देखें वीडियो.
Retail inflation for the month of December 2019 has sharply spiked to 7.35 per cent from 5.54 per cent in November. It is the highest rate of retail inflation witnessed since July 2014 when retail inflation was at 7.39 per cent, triggering further growth concerns amid a slowing economy. Watch this video for more details.