जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि कीमतों और सप्लाई पर नजदीकी नजर रखी जा रही है. पूरे देश में यह टैक्स बेहतर तरीके से लागू हुआ है. GST के लिए बनाए गए सेंट्रल मॉनिटरिंग पैनल से हर मंगलवार को मुलाकात की जाएगी.
उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला किया है जीएसटी पर मास्टर क्लास चलाई जाएंगी. टैक्स सुधार के बारे में आशंकाएं दूर करने के लिए छह दिनों तक एक घंटे की क्लास चलेगी. 6 जुलाई से तीन दिन हिंदी और तीन दिन अंग्रेजी में जीएसटी की पाठशाला चलाई जाएगी.