निर्भया केस में कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी. निर्भया के चारों दोषियों के वकील पटियाला हाउस कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे. इस बीच निर्भया केस के एक दोषी की पुनर्विचार याचिका की सुनवाई 17 दिसंबर को तीन जजों की बेंच करेगी. निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
All the four men convicted in the Nirbhaya rape and murder case are on the death row. All the four men are currently lodged at the Tihar jail in Delhi. The three-judge Supreme Court bench will hear the review plea filed by one of the four convicts in the Nirbhaya gang-rape and murder case, Akshay Singh on December 17.