सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी फुल एक्शन में है. ड्रग्स कनेक्शन में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को अपनी कस्टडी में लेने के बाद अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रविवार को पूछताछ के बाद सोमवार को भी रिया चक्रवर्ती एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि कल पूछताछ के दौरान रिया एनसीबी के सवालों का गोल-गोल जवाब दे रही है. रिया को व्हाट्सएप चैट दिखाए गए हैं और पूछा गया है कि ड्रग्स का इस्तेमाल करती थीं. रिया ने इसका ना में जवाब दिया है. अब देखना ये है कि आज एनसीबी के सवालों पर क्या जवाब देंगी रिया चक्रवर्ती.
Rhea Chakraborty, after a marathon six-hour questioning on Sunday, was back at the Narcotics Control Bureau (NCB) office on Monday as part of the agency’s probe into a drugs case linked to the investigation into the death of Sushant Singh Rajput. Yesterday, during the investigation, Rhea Chakraborty refused the consumption of any drug.