बिहार में सियासी बवंडर के बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि हमारे पास 80 विधायक हैं और हम जो चाहेंगे वहीं होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता.
बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. जेडीयू ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे तेजस्वी यादव के बयान से पार्टी संतुष्ट नहीं है. यानी पार्टी को तेजस्वी से सबूत के साथ आरोपों पर सफाई चाहिए ऐसा नहीं होने पर पार्टी गंभीर विचार कर सकती है.