मायावती और अखिलेश के मुलाकात के बाद सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना लौट गए. इसके बाद उन्होंने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चुनाव को लेकर पूछे गए सभी सवालों को बेबाकी से जवाब दिया. उनके मुताबिक हमारे महागठबंधन का मकसद केवल मोदी को रोकने या सियासी फायदे के लिए किया जा रहा है, उन्हें कुछ दिनों में पता चलेगा कि ये कदम कितना सही था. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद ने देश को महागठबंधन का कॉन्सेप्ट देने का काम किया है. तेजस्वी यादव ने इस दौरान और क्या कहा खास, जानिए आजतक संवाददाता रोहित कुमार सिंह के साथ.
After meeting with Mayawati and Akhilesh in Lucknow, RJD leader Tejashwi Yadav returned to Patna on Monday. After this he gave bold answers to all the questions asked about the election in the exclusive interview given to Aaj Tak. According to him, the purpose of our MahaGadhbandhan is not only to stop Modi or to make political gains. At the same time, he said that his father Lalu Prasad has given the Concept of the Mahagadhbandhan to the nation. To know what else did Tejaswi tell during this interview, watch the video.