पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त एनडीए में जो भी बिहार से बड़े नेता हैं, वो सभी उन्हीं के प्रोडक्ट्स हैं. नीतीश पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि उन्हें तो कभी भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं था, लेकिन सांप्रादायिक ताकतों को रोकने के लिए भारी मन से विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन किया था.