बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा को शाम 4 बजे ईडी के सामने पेश होना है - वाड्रा कल ही वापस लौटे हैं और आज ईडी ने पूछताछ के लिए सवालों की फेहरिस्त तैयार कर ली है. प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की पेशी से पहले पोस्टरबाजी पर घमासान छिड़ गया. पहली बार कांग्रेस के पोस्टर में वाड्रा दिखे. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी पोस्टर लगा और वाड्रा के घर के बाहर भी .. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कल लगा पोस्टर आज हट गया. आरोप लगा कि बीजेपी के इशारे पर एमसीडी ने हटा दिया. देखें वीडियो.